Event to restore Datla River completed in

ढीमरखेड़ा, मध्यप्रदेश में दतला नदी महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

ढीमरखेड़ा, मध्यप्रदेश में दतला नदी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ वीके बहुगुणा पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट भारत सरकार के कर कमलों द्वारा ढीमरखेड़ा के विरासन माता मंदिर स्थित प्रांगण में दिनांक 16 अप्रैल 2022 शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नर्मदा नदी की प्रमुख हिरण नदी की सहायक नदी दतला नदी को पुनर्जीवित करना है दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम 21 ग्रामों से आए हुए ग्राम रक्षा समिति के चुने हुए सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ वीके बहुगुणा, डॉक्टर अजय तोमर, कृषि विज्ञान केंद्र कटनी के डायरेक्टर चंदन अग्रवाल, ईश्वर चंद त्रिपाठी, अजय मिश्रा रेंजर ढीमरखेड़ा, डॉक्टर गौरव सक्सेना, रेंजर बड़वारा, का मार्गदर्शन सराहनीय रहा।

डॉक्टर बहुगुणा ने कहा कि यदि समुदाय अपने ग्राम के संसाधनों का नियंत्रण स्वयं करने लगे तो यह निश्चित रूप से एक आदर्श ग्राम की श्रेणी में आ जाएगा, और कभी दो लोगों के द्वारा चर्चा किए जाने का विषय आज 2000 लोगों के द्वारा किया जा रहा है यही इस कार्य की प्रारंभिक उपलब्धि है और इसी चिंतन मनन से दतला नदी जीवित अवश्य होगी।
कार्यकम के संयोजक भारत नामदेव ने कहा कि इस दतला नदी महोत्सव से कुछ सुझाव आये है जिसे मांगपत्र के रूप में सरकार को अवगत करवाया जाएगा। अंत मे कार्यक्रम संचालन समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ गौतम ने भारत नामदेव जिनके तीन साल के लंबे प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया है उनको व सभी अतिथियों का और भागीदारों का आभार व्यक्त किया जो इतने बड़े कार्यक्रम का हिसा बने।

🌱🌊🌱

Environment India पारिस्थितिक जागरूकता के लिए एक अखिल भारतीय स्वयंसेवक पहल है जो समाज में सांस्कृतिक पर्यावरणवाद को शामिल करने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। आपका समर्थन हमें आपको यह मुफ्त सेवा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसके लिए आपको बस हमें फॉलो करना है और हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन को अपनी तरफ से साझा  करना है, जिससे कि ऐसी खबरों पर सभी का ध्यान जाए, और ये मुद्दे दब ना जाएँ।
आप पर्यावरण और वन्यजीवन से संबंधित विषयों पर प्रकाशित करने के लिए अपने विचारों और लेखों को भी साझा कर सकते हैं।

Comment and tell us your thoughts

Now you can also join our WhatsApp group 👉Environment India

To join our ENDIAN group ENDIAN spread your word

Leave a comment